The Foreign Ministers of India and China met for about two and a half hours in Moscow amid the ongoing tension on the Line of Actual Control (LAC). The meeting met between India's Foreign Minister S Jaishankar and Chinese Foreign Minister Wang Yi and both countries have agreed to reduce tension on the border. During the meeting, a 5-point agreement has been reached to end tension on the border in both countries. At the same time, both sides have agreed that the talks will continue and the process of removing the troops will be expedited.
वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि की (LAC) पर जारी तनाव के बीच मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच करीब ढाई घंटे की मुलाकात हुई. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच मुलाकात हुई और दोनों देश सीमा पर तनाव घटाने को लेकर सहमत हो गए हैं. बैठक के दौरान दोनों देशों में सीमा पर तनाव खत्म करने को लेकर 5 सूत्री सहमति बनी है. साथ ही दोनों पक्ष इस पर राजी हुए हैं कि बातचीत जारी रखेंगे और सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी.
#India #China #LAC